कंपनी ने नया Honor Magic 6 Lite 5G फोन  मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे इटली में लॉन्च किया है। चलिए  हम इस मोबाइल के सभी फीचर के बारे में डिटेल में जाने।

डिस्प्ले: इस मोबाइल में 6.78″ 120Hz AMOLED Display लगाया गया है। जो कि स्क्रीन की क्वालिटी को और बेहतरीन बनाती है।

प्रोसेसर: इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। जो कि आपके मोबाइल की स्पीड को काफी तेज बनाती है।

रैम: इसमें 8GB RAM + 256GB Storage लगा है जो की बहुत अच्छी बात है।

कैमरा: इसमें 108MP Triple Rear Camera लगा है। जो 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

सेल्फी: इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : पावर  बैकअप के लिए Honor Magic 6 Lite में 5,300mAh बैटरी दी गई है। इस बड़ी  बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए  35 Wat फास्ट चार्जिंग को लैस किया  गया है।

Honor Magic 6 Lite 5G अभी केवल सिंगल मेमोरी वेरिएंट में ही mobile.5g.in पर लिस्ट  किया गया है। इस फोन में 8Gb रैम मैमोरी के साथ 256Gb इंटरनल स्टोरेज है।  यह मोबाइल अभी बिक्री के लिए इंडिया में उपलब्ध नहीं है और कंपनी की ओर से  इसकी कीमत का खुलासा भी नहीं किया गया है। यह सेल 27 दिसंबर से शुरू होगी  और फोन को मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और सनराइज ऑरेंज रंग में खरीदा जा  सकेगा। हमारे वेबसाइट की तरफ से अपकमिंग मोबाइल की latest न्यूज़ पानी के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल में ज्वॉइन करें।