दोनों किडनी खराब होने पर आदमी कितना दिन जिंदा रह सकता है? Tips or Jankari
दोनों किडनी खराब होने के बाद बॉडी में काफी सारे बदलाव आने लगते हैं।
काफी सारी परेशानियां भी होने लगती है। जैसे कि इंसान खाना नही खा सकता, घूमने फिरने में परेशानी, शरीर कमजोर होना इत्यादि
सामान्य तौर पर, बिना डायलिसिस के दोनों किडनी खराब होने पर आदमी कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक रह सकता है।
अगर किडनी की खराबी तीसरी या चौथी स्टेज तक पहुंच गई है, तो आदमी बिना डायलिसिस के ज्यादा दिन तक नहीं रह सकता है।
अगर व्यक्ति की उम्र अधिक है तो वह बिना डायलिसिस के कम दिन तक रह सकता है।
अगर व्यक्ति नियमित रूप से डायलिसिस करवा रहा है, तो वह बिना डायलिसिस के ज्यादा दिन तक रह सकता है।
अधिक जानकारी के लिए ((Learn More))पर जाएं
Learn more