Vivo X100 + Pro Series मर्केट में आज हुआ लॉन्च : इतने सारे फीचर के साथ धमाकेदार एंट्री, मार्केट में खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

Vivo X100 और Vivo X100 Pro की तरफ से धमाकेदार खबर आ रही है। यह फोन आज ही भारत में लॉन्च लॉन्च हो गया है। यह Vivo के तरफ से यूजर के लिए धांसू फोन होने वाला है। इस फोन को चीनी बाजार में पहले ही रिलीज किया जा चुका था। यह vivo स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चार चांद लगा देगा। इस फोन को लेकर यूजर्स का सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है। आज के इस लेख में Vivo X100 के बारे में आपको सभी जानकारी मिलने वाली है।

वीवो X100 सीरीज़ मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC के साथ आने वाली देश की पहली सीरीज़ है और प्रो संस्करण फोटोग्राफी के लिए समर्पित V3 चिप के साथ आता है। फोन में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग और एंड्रॉइड 14 ओएस भी है।

Vivo X100 Specifications

Android v14 के साथ लांच होने वाले इस Smartphone में कई सारी खूबिया है. ऐसे में अगर इस महीने में कोई फ़ोन खरीदने का सोच रहा है, तो एक बार Vivo X100 और Vivo X100 Pro specifications और Price जरूर देखे। क्योकि न केवल इसमें 164MP+ कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Mediatek का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहे है. जो निचे टेबल में दिए है.

Vivo X100 + Vivo X100 Pro
RAM12 GB + 16GB
ProcessorMediaTek Dimensity 9300
Rear Camera50 MP + 50 MP + 64 MP
Front Camera32 MP
Battery5000 mAh + 5400 mAh
Display6.78 inches (17.22 cm)

Vivo X100 + Vivo X100 Display

फ़ोन में 6.78 inch का LTPO AMOLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है. जिसका 1500 pixels का डिस्प्ले रेसोलुशन और 120Hz रेफ्रेश रेट होता है। इसके साथ डिस्प्ले में 3000 निट्स, Maximum brightness मिलता है और Corning Gorilla Glass 5 के साथ तगड़ा प्रोटेक्शन मिलता है। जो की हर प्रकार के कडीशन के लिए बेस्ट स्क्रीन माना जा सकता है.

Display TypeAMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1260 x 2800 pixels
Aspect Ratio20:9
Pixel Density453 ppi
Screen to Body Ratio (calculated)89.97 %
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate120 Hz
Screen to Body Ratio (claimed by the brand)93 %

Vivo X100 + Vivo Pro X100 Processor

स्पीड को ध्यान में रखते हुए इसमें Mediatek Dimensity 9300 का Octa core (3.25 GHz, Single core, Cortex X4 + 2.85 GHz, Tri core, Cortex X4 + 2 GHz, Quad core, Cortex A720) का प्रोसेसर दिया हुआ है। जो इसको बेहतर परफॉर्मेंस करने में आसान बनाता है। दोनों मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 4nm SoC द्वारा संचालित हैं जिन्हें इम्मोर्टलिस-G720 GPU के साथ जोड़ा गया है।

ChipsetMediaTek Dimensity 9300
CPUOcta core (3.25 GHz, Single core, Cortex X4 + 2.85 GHz, Tri core, Cortex X4 + 2 GHz, Quad core, Cortex A720)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsImmortalis-G720 MC12
RAM12 GB + 16 GB
RAM TypeLPDDR5X

Vivo X100 + Vivo X100 Pro Camera

Vivo X100 + Vivo X100 Camera

Vivo X100 + Vivo X100 Pro में f/1.75 अपर्चर, OIS और LED फ्लैश के साथ 50MP 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो है। f/2.5 अपर्चर, OIS, 100x तक डिजिटल ज़ूम और टेलीफोटो मैक्रो मोड वाला कैमरा के साथ एक समर्पित V3 इमेजिंग चिप दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में 32MP कैमरा लगा है।

MAIN CAMERA
Camera SetupTriple
Resolution50 MP f/1.57, Wide Angle, Primary Camera(23 mm focal length, 1.49″ sensor size)50 MP f/2.0, Ultra-Wide Angle Camera(15 mm focal length, 2.7″ sensor size, 0.64µm pixel size)64 MP f/2.57, Telephoto Camera(70 mm focal length, 2″ sensor size)
SensorIMX920, CMOS image sensor, Exmor-RS CMOS Sensor
AutofocusYes
OISYes
FlashYes, LED Flash
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
SettingsExposure compensation, ISO control
Shooting ModesContinuous Shooting
High Dynamic Range mode (HDR)
SuperMoon
Camera FeaturesDigital Zoom
Auto Flash
Face detection
Touch to focus
Video Recording3840×2160 @ 30 fps
1920×1080 @ 30 fps
Video Recording FeaturesBokeh portrait video
FRONT CAMERA
Camera SetupSingle
Resolution32 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera
Camera FeaturesFixed Focus
Video Recording1920×1080 @ 30 fps

Vivo X100 + Vivo X100 Pro Ram & Storage

फ़ोन बेहतर चले इसके लिए और Memory को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना जरुरी है. ऐसे में Vivo में कस्टमर्स के इस रिक्वायरमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 12 GB + 16GB RAM और 256 GB + 512 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।

Vivo X100 + Vivo X100 Pro battery & Charger

बेहतर फ़ोन के लिए पावरफुल बैटरी का होना बहुत जरुरी है. तभी फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. Vivo X100 में 120W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है और प्रो वर्शन में 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी के साथ आता है।

Vivo X100 series Price in india

आज यह फ़ोन लांच हो रहा है, जिसमे 108MP+ कैमरा, 5000 + 5400 mAh battery और साथ में 120Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, जो की इसको बनाता है. के पावरफुल कैमरा और गेमिंग फ़ोन और साथ Vivo अपने कस्टमर को इस महीने में बड़ा ऑफर दे रहा है. यह फ़ोन इंडिया में ₹63,999 के आस पास कीमत में लांच होने वाला है.

Vivo X100 series launch date in india

जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन बजट Price में लांच होता है. तो उसके लिए यूजर को इंतज़ार करना पड़ता है. लेकिन आपका इंतजार खत्म हो गया क्योकि इस फोन की सेल आज से सुरु हो रहा है। आप इसे फ्लिपकार्ट पर आसानी से देख सकते हैं।

Leave a comment