रेफरल कोड कैसे बनाये or यह क्या होता है 100℅ सही-आसान तरीका

क्या आप जानना चाहते हैं कि रेफरल कोड कैसे बनाये? और रेफर कोड किसे कहते है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। जिससे कि आपको पता चलेगा कि रेफर कोड कैसे बनाये जाते हैं।

हम इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप आसान तरीके से रेफर कोड बनाने का तरीका बताऊंगा। रेफर कोड बनाने से पहले हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि रेफर कोड किसे कहते हैं?

रेफर कोड किसे कहते हैं? : Referral code kise kahate hain?

आसान भाषा में रेफर कोड का मतलब वह अर्निंग एप या वेबसाइट जिससे प्राप्त हुआ लिंक या कोड जिसे हम दुसरो को उसे इंस्टाल कराने या जोड़ने के लिए करते हैं। उसे हम रेफर कोड कहते हैं।

क्योंकि रेफर कोड भेजने से हमें उसके बदले कुछ पैसे हमें उस एप द्वारा दिया जाता है। सीधा-सीधा बात करे तो उस एप का रेफर कोड अपने दोस्तों या लोगो तक भेजने से हमें कुछ फायदा होता है।

रेफरल कोड कैसे बनाये : Referral code kaise banaye

रेफरल कोड बनाने के लिए सबसे पहले उस ऐप मे जीमेल या नंबर से साइन अप करके उसे खोलना होगा जिसका आप रेफरल कोड या लिंक बनाना चाहते हैं। फिर उसके मेनू में जाना होता है और उसमें रेफर एंड अर्न या शेयर बटन पर क्लिक करना होता है। वहां पर क्लिक करने के बाद आपका रेफर कोड बन कर तैयार हो जाएगा।

हर एक ऐप या वेबसाइट में अलग-अलग तरीके से रेफरल कोड दिया हुआ होता है। Example के लिए मैं एक ऐप को लेकर आपको बताने की कोशिश करूंगा। जिससे आप पूरी तरह समझ जाएंगे। इसमें आपको App और websites दोनो के बारे मे यही स्टेप्प फॉलो करना हैं।

1. Download App – एप डाउनलोड करें

सबसे पहले जिस भी एप या वेबसाइट का रेफर कोड बनाना है उसे Download करें। Play Store या वेबसाइट से। मोबाईल में install करें।

Download App - एप डाउनलोड करें

2.App या websites में Sign up – करें

अपने मोबाइल में एप या वेबसाइट को इंस्टाल या खोलने के बाद उसमें अपना Number या Gmail – एप या वेबसाइट के आवश्यकता के अनुसार डालकर Sign Up या Login करें।

App या websites में Sign up - करें

3. कन्फर्मेशन लिंक वेरीफिकेशन या ओटीपी कोड

जीमेल या मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके ऐप द्वारा एक वेरिफिकेशन मेल या कोड आपको दिया जाएगा। ओटीपी कोड को डालें और लॉगिन करें। App में जीमेल और मोबाइल द्वारा दोनों ही वेरिफिकेशन मेथड हो सकते हैं या कोई एक भी हो सकता है। अगर आप जीमेल डालकर साइन अप होते हैं तो आपके जीमेल पर एक link भेजा जाएगा। जिस पर जाकर आपको लिंक पर क्लिक करके कंफर्म करना होता है।

कन्फर्मेशन लिंक वेरीफिकेशन या ओटीपी कोड

4. एप के मेनू पर जाएं

एप मे login होने के बाद आपको एक मेनू दिखाई देगा। यह मेनू आपके App के हिसाब से ऊपर नीचे दाएं बाएं कहीं भी हो सकता है आप अपने हिसाब से देख ले और मेनू पर क्लिक करें।

एप के मेनू पर जाएं

5. रेफर लिंक बनाये

मेनू पर क्लिक करने के बाद आपको एक ऐसा लिस्ट ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आपका रेफर कोड बन कर तैयार है अब आप इसे कॉपी पेस्ट या किसी भी फ्रेंड या दूसरे लोगों तक भेज सकते हैं। रेफर कोड का पहचान करने का तरीका यह है कि इसमें invite friends, share का ऑप्शन रहेगा। जिसे आप आसानी से पहचान सकते हैं।

रेफर लिंक बनाये

आप यह वीडियो भी देख सकते हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी।

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख रेफरल कोड कैसे बनाये पसंद आया होगा। इसमें मैंने आपको पूरा डिटेल में रेफरल कोड के बारे में बताने का कोशिश किया हूं। अगर कुछ भी त्रुटि नजर आए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। मैं आपको तुरंत ही जवाब दूंगा। और इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करूंगा।

Leave a comment