Poco X6 pro को लेकर काफी खबरे सामने आ रही है, माना जा रहा है, कि यह android phone साल के सुरु मे लाँच होने वाला एक पॉवर फुल स्मार्ट फोन है। ऐसे मे कस्टमर्स Poco X6 pro specifications और Poco X6 pro Price in India के बारे में. मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सारे फीचर लीक हो गए है, जैसे इसमें 64MPCamera, 5500MAH बैटरी मिलेगा। ऐसे कई और फीचर है, जो यहां पर दिए गए हैं.
Poco X6 pro Specifications
Android 14 के साथ लांच होने वाले इस Smartphone Poco X6 pro में कई सारी खूबिया है. ऐसे में अगर आप इस फ़ोन को खरीदने का सोच रहे है, तो एक बार Poco X6 pro specifications और इसका Price जरूर देखे। क्योकि न केवल इसमें 64MP कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें MediaTek का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहे है. जो निचे टेबल में दिए है.
Poco X6 pro में 6.67 inches, का HDR10+ स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है. जिसका 1220 x 2712 pixels का डिस्प्ले, 120Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी के साथ OLED स्क्रीन दिया गया है. इसके साथ डिस्प्ले में 1800nits (peak) , ~446 ppi density मिलता है. जो की हर प्रकार के कडीशन के लिए बेस्ट स्क्रीन माना जाता है.
Poco X6 pro Camera
Poco X6 pro में 64mp + 8mp + 2 megapixel सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है. जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 16-megapixel का लेंस दिया है. इसके साथ यह 1080p@30/60fps, HDR वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकता है.
Poco X6 pro Processor
बिना Processor के किसी भी Mobile phone को चलाना बहुत ही कठिन हो जाता है, क्यो कि किसी भी Mobile phone के लिए उसका Processor ही उसकी जान होता है, Processor के बिना फोन को सही से चलाना और अपने पसंदीदा Games को खेलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इस लिए poco कंपनी ने Poco X6 pro मे Mediatek Dimensity 8300 Ultra का एक तगड़ा Processor दिया गया है।
Poco X6 pro Ram & Storage
Poco X6 pro फ़ोन को बेहतर चलाने के लिए और apps और files को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत ही जरुरी है. ऐसे में Poco ने कस्टमर्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM, UFS 4.0 तक का इंटरनल स्टोरेज दिया है.
Poco X6 pro battery & Charger
किसी भी Smart phone के लिए pawer full Battery और charger का होना बहुत जरुरी है. तभी उस Smart phone को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. Poco X6 pro में इस बात का ध्यान रखा गया है. कि कस्टमर्स को इसमें Li-Po 5500 mAh battery और 90W Charge मिलता है.
2024 में एक ऐसा Smart phone लांच हो रहा है, जिसमे 64mp camera, 5500 mAh battery और साथ में 120Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, जो की इसको एक अच्छा फोन बनाता है. Pawerfull Camera और gaming Phone के साथ Poco अपने कस्टमर को साल 2024 में बड़ा ऑफर दे रहा है. यह फ़ोन इंडिया में केवल ₹19,999. में लांच होने की उम्मीद है.
Poco X6 pro release date in india
जब कोई powerfull Smart phone लोगो के बजट ( Price ) में लांच होता है. तो उसके लिए यूजर को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है. ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है, Poco X6 pro कस्टमर्स के लिए क्योकि कंपनी से specifications तो लीक हो गया है. लेकिन अभी यह Bharat के Markeet में कब Launch होगा, इसका कोई सटीक जानकारी नहीं मिला है. चुकी यह Poco X6 pro स्मार्टफोन Globle Markeet में उपलब्ध है, उसके हिसाब से इस Smart phone के Price और Specifications का आईडिया मिल गया है. इस Smart phone के Launch को लेकर कई सारे न्यूज़ पोर्टल्स पर जानकारी साझा किया गया है, कि साल के शुरू जनवरी महीने मे January 11 2024 को लांच हो सकता है.