Oppo A58 4g फोन विश्व बाजार मे काफी प्रचलित है। इसके साथ यह जानना भी बहुत जरूरी है कि इस फोन को सस्ते मे कहाँ से खरीदा जा सकता हैं, क्योकि यह फोन अपने बेहतरीन परफॉर्मांस के कारण आज भी काफी सुर्ख़ियों मे है। इस फोन मे 5000 एमएएच बैटरी, 6.72 inches की स्क्रीन, Mediatek का तगडा प्रोसेसर दिया गया है। यह Oppo A58 4g डिवाइस Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। आइए oppo a58 release date , price, camera और display के साथ ओप्पो A58की पूरी विशेषताओं का पता लगाएं।
oppo a58 4g फुल डिटेल
Android 13 के साथ लांच होने वाले इस ओप्पो A58 में कई सारी खूबिया है. एक बार oppo a58 4g specifications और Price जरूर देखे। क्योकि न केवल इस फोन मे 50MP+ कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Mediatek का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स दिया गया है, जो निचे टेबल में दिया है.
oppo a58 के इस बेहतरीन Smartphone में 6.72 inch का Display स्क्रीन दिया गया है और इसका screen Resolution 1080 x 2400 pixels के क़रीब का है और इस Smartphone की ppi density ~392 है और वीवो का यह Smartphone 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Oppo A58 Camera
oppo f21 pro 5G में 50MP + 2MP सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है. जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 8MP का लेंस दिया है. इसके साथ यह LED flash, HDR, panorama, 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकता है.
Oppo A58 Processor
बिना Processor के किसी भी फोन को चलाना बहुत ही कठिन हो जाता है, क्यो कि किसी भी मोबाइल के लिए उसका प्रोसेसर ही उसकी जान होता है क्योकि प्रोसेसर के बिना फोन को सही से चलाना और अपने पसंदीदा Games खेलना बहुत ही कठिन हो जाता है। इस लिए कंपनी ने ओप्पो A58 4G मे Mediatek MT6769 Helio G85 का एक तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo A58 रैम & स्टोरेज
oppo a58 4g मोबाइल फ़ोन को बेहतर चलाने और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है. ऐसे में ओप्पो ने कस्टमर्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है.
Oppo A58 battery & Charger
किसी भी मोबाइल फ़ोन के लिए एक पावरफुल बैटरी और चार्जर का होना बहुत जरुरी है. तभी उस फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. oppo a58 4g में इस बात का ध्यान रखा गया है. कि कस्टमर्स को इसमें 5000 mAh बैटरी और 33W का चार्जर स्पोर्ट मिलता है.
Oppo A58 कीमत
2023 में एक ऐसा फ़ोन लांच हुआ है, जिसमे 50MP+ कैमरा, 5000mAh battery और साथ में 90Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट है, जो की इसको एक बहतरीन फोन बनाता है. Pawerfull कैमरा और Gaming phone के साथ oppo ने अपने कस्टमर को साल के शुरू में बड़ा ऑफर दे रहा है. जिसमें यह फ़ोन इंडिया में केवल ₹12,999 में मिलने वाला है।
Oppo A58 इतना सस्ता क्यों?
किसी किसी वेबसाइट पर यही मोबाइल फोन 10 मे मिल जाता है, लेकिन यह फोन पहले से यूज किये होते हैं। ग्राहक किसी कारण यह फोन कंपनी को वापस कर देते है। जिसके कारण काफी सस्ते दामो मे आनलाइन कुछ वेबसाइटों द्वारा मिल जाती हैं।
Oppo A58 release date in India
जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन लोगो के बजट में लांच होता है. तो उसके लिए यूजर को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है. ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है, ओप्पो A58 कस्टमर्स के लिए। चुकी यह ओप्पो f21 प्रो 5G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट में उपलब्ध है, उसके हिसाब से इस मोबाइल फोन के प्राइस और स्पेसिफकेशन्स का आईडिया मिल गया है. इस मोबाइल फ़ोन के लांच को लेकर कई कई न्यूज़ पोर्टल्स पर जानकारी साझा किया गया है, कि इस फोन को 2023, July 26 को लौंच किया गया था।