OnePlus 12 launch date को लेकर काफी खबरे सामने आ रही है, माना जा रहा है, यह Android phone साल के सुरु मे लाँच होने वाला एक पॉवर फुल स्मार्ट फोन है। ऐसे मे कस्टमर्स जानने को बेताब है OnePlus 12 specifications और OnePlus 12 Price in India के बारे में. मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सारे फीचर लीक हो गए है, जैसे इसमें 64 MP + Camera, 5500 mAh की battery मिलेगा। ऐसे कई और फीचर है, जो यहां पर दिए गए हैं.
OnePlus 12 Specifications
Android v14 के साथ लांच होने वाले इस Smartphone OnePlus 12 में कई सारी खूबिया है. ऐसे में अगर आप साल के शुरू में कोई फ़ोन खरीदने का सोच रहे है, तो एक बार OnePlus 12 specifications और Price जरूर देखे। क्योकि न केवल इसमें 50MP+ कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Snapdragon का पावरफुल Processor और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहे है. जो निचे टेबल में दिए है.
50 MP f/1.6, Wide Angle, Primary Camera (23 mm focal length, 1.4″ sensor size)
48 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera (14 mm focal length, 2″ sensor size)
64 MP f/2.6, Telephoto Camera (70 mm focal length, 2″ sensor size)
Sensor
LYT-T808, CMOS image sensor
Autofocus
Yes
OIS
Yes
Flash
Yes, Dual LED Flash
Image Resolution
8150 x 6150 Pixels
Settings
Exposure compensation, ISO control
Shooting Modes
Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR)
Camera Features
Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Video Recording
7680×4320 @ 24 fps
3840×2160 @ 30 fps
1920×1080 @ 30 fps
Video Recording Features
Dual Video Recording, Slo-motion
FRONT CAMERA
Camera Setup
Single
Resolution
32 MP f/2.4, Wide Angle, Primary Camera (21 mm focal length)
Video Recording
3840×2160 @ 30 fps
1920×1080 @ 30 fps
Battery
Capacity
5500 mAh
Type
Li-Polymer
Removable
No
Wireless Charging
Yes (Charging Time: 55 minutes)
Quick Charging
Yes, Super VOOC, 100W: 100% in 26 minutes
USB Type-C
Yes
Storage
Internal Memory
256 GB
Expandable Memory
No
USB OTG
Yes
Storage Type
UFS 4.0
Network & Connectivity
SIM Slot(s)
Dual SIM, GSM+GSM
SIM Size
SIM1: Nano, SIM2: Nano
Network Support
5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTE
Yes
OnePlus 12 Display
OnePlus 12 के इस बेहतरीन Smartphone में 6.82 inches का Display स्क्रीन दिया गया है और इसका screen Resolution 1440 x 3168 pixels पिक्सल के क़रीब का है और इस Smartphone की ppi density 510 ppi है और वीवो का यह Smartphone 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
OnePlus 12 में 50 MP + 48 MP + 64 MP सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है. जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 32 MP का लेंस दिया है. इसके साथ यह 8150 x 6150 Pixels image, 7680×4320 @ 24 fps वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकता है.
OnePlus 12 Processor
बिना Processor के किसी भी फोन को चलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, क्यो कि किसी भी मोबाइल के लिए उसका प्रोसेसर ही उसकी जान होता है क्योकि प्रोसेसर के बिना फोन को सही से चलाना और अपने पसंदीदा Games खेलना बहुत ही कठिन हो जाता है। इस लिए कंपनी ने OnePlus 12 मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का एक तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus 12 Ram & Storage
OnePlus 12 मोबाइल फ़ोन को बेहतर चलाने और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है. ऐसे में OnePlus ने कस्टमर्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 12GB RAM और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है.
OnePlus 12 Lite battery & Charger
किसी भी Android phone के लिए एक pawerfull battery और charger का होना बहुत जरुरी है. तभी उस Android phone को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. OnePlus 12 में इस बात का ध्यान रखा गया है. कि कस्टमर्स को इसमें 5400 mAh battery और 100W Chargir मिलता है.
2024 साल के शुरू में एक ऐसा फ़ोन लांच हो रहा है, जिसमे 50 MP + 48 MP + 64 MP कैमरा, 5500 mAh battery और साथ में HDR का डिस्प्ले है, जो की इसको एक बहतरीन फोन बनाता है. पावरफुल कैमरा और गेमिंग फ़ोन के साथ OnePlus 12 ने अपने कस्टमर को साल के शुरू में बड़ा ऑफर दे रहा है. यह फ़ोन इंडिया में लगभग Rs. 50,690 में लांच होने वाला है.
OnePlus 12 launch date in India
जब कोई pawerfull smartphone लोगो के बजट में लांच होता है. तो उसके लिए यूजर को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है. ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है, OnePlus 12 कस्टमर्स के लिए क्योकि कंपनी से स्पेसिफिकेशंस तो लीक हो गया है. लेकिन यह भारत के मार्किट में कब लांच होगा, इसका कोई सटीक जानकारी नहीं मिला है. चुकी यह Samsung Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट में उपलब्ध है, उसके हिसाब से इस मोबाइल फोन के प्राइस और Specifications का आईडिया मिल गया है. इस मोबाइल फ़ोन के लांच को लेकर कई सारे न्यूज़ पोर्टल्स पर जानकारी साझा किया गया है, कि साल के शुरू मे Jan 23, 2024 (Expected) लांच होगा।