108MP कैमरा, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Honor X9B 5G फोन, मिलेगा खास फीचर्स, जल्दी करें

Honor X9B फोन विश्व बाजार मे काफी प्रचलित है। इसके साथ यह जानना भी बहुत जरूरी है कि इस फोन को सस्ते मे कहाँ से खरीदा जा सकता हैं, क्योकि यह फोन अपने बेहतरीन परफॉर्मांस के कारण काफी सुर्ख़ियों मे है। इस फोन मे 5800 mAh बैटरी, 6.78 inches की स्क्रीन, Snapdragon का तगडा प्रोसेसर दिया गया है। यह Honor X9B डिवाइस Android 13 सिस्टम पर चलता है। आइए होनर X9B release date , price, camera और display के साथ होनर X9B की पूरी विशेषताओं का पता लगाएं।

HONOR X9B SPECIFICATIONS

Android 13 के साथ लांच होने वाले इस Honor X9B में कई सारी खूबिया है. एक बार Honor X9B specifications और Price जरूर देखे। क्योकि न केवल इस फोन मे 108 MP+ कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहे हैं. जो निचे टेबल में दिये गए हैं।

NETWORK
TechnologyGSM / HSPA / LTE / 5G
LAUNCH
AnnouncedFeb 15, 2024 (Expected)
StatusAvailable. Released 2023, October
BODY
Dimensions163.6 x 75.5 x 8 mm (6.44 x 2.97 x 0.31 in)
Weight185 g (6.53 oz)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAY
TypeAMOLED, 1B colors, 120Hz, 1200 nits (peak)
Size6.78 inches, 112.6 cm2 (~91.2% screen-to-body ratio)
Resolution1220 x 2652 pixels, 19.5:9 ratio (~431 ppi density)
PLATFORM
OSAndroid 13, Magic UI 7.2
ChipsetQualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm)
CPUOcta-core (4×2.2 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55)
GPUAdreno 710
MEMORY
Card slotNo
Internal256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
MAIN CAMERA
Triple108 MP, f/1.8, (wide), 1/1.67″, PDAF
5 MP, f/2.2, (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (macro)
FeaturesLED flash, panorama, HDR
Video4K@30fps, 1080p@30fps
SELFIE CAMERA
Single16 MP, f/2.5, (wide)
Video1080p@30fps
SOUND
LoudspeakerYes
3.5mm jackNo
COMMS
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth5.1, A2DP, LE
PositioningGPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFCYes (market/region dependent)
Infrared portYes
RadioNo
USBUSB Type-C 2.0, OTG
FEATURES
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
BATTERY
TypeLi-Po 5800 mAh, non-removable
Charging35W wired
Reverse wired
MISC
ColorsSunrise Orange, Midnight Black, Emerald Green
ModelsALI-NX1

Read More ::: 64mp कैमरा..12GB रैम..और 5400mah की बैटरी के साथ OnePlus 12 ने मचाया धमाल, जाने लॉन्च डेट और कीमत

Honor X9b Detailed Review In Hindi: Launching In India?

Honor X9B Display

होनर X9B के इस बेहतरीन Smartphone में 6.78 inches का Display स्क्रीन दिया गया है और इसका screen Resolution 1220 x 2652 pixels के क़रीब का है और इस Smartphone की ppi density ~431 और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Honor X9B Camera

होनर X9B 5G में 108 MP + 5 MP + 2 MP सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है. जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 16MP का लेंस दिया है. इसके साथ यह 4K@30fps, 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकता है.

Honor X9B Processor

बिना Processor के किसी भी फोन को चलाना बहुत ही कठिन हो जाता है, क्यो कि किसी भी मोबाइल के लिए उसका प्रोसेसर ही उसकी जान होता है क्योकि प्रोसेसर के बिना फोन को सही से चलाना और अपने पसंदीदा Games खेलना बहुत ही कठिन हो जाता है। इस लिए कंपनी ने होनर X9B प्रो 5G मे Qualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm) का एक तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।

Honor X9B Ram & Storage

होनर X9B मोबाइल फ़ोन को बेहतर चलाने और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है. ऐसे में होनर ने कस्टमर्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM दिया गया है। 

Honor X9B battery & Charger

किसी भी मोबाइल फ़ोन के लिए एक पावरफुल बैटरी और चार्जर का होना बहुत जरुरी है. तभी उस फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. होनर X9B में इस बात का ध्यान रखा गया है. कि कस्टमर्स को इसमें 5800 mAh battery और 35W का फास्ट चार्जर मिलता है.

Honor X9B प्रो प्राइस

2024 में एक ऐसा फ़ोन लांच होगा, जिसमे 108MP+ कैमरा, 5800mAh battery और साथ में 120Hz, डिस्प्ले रिफ्रेश रेट है, जो की इसको एक बहतरीन फोन बनाता है. Pawerfull कैमरा और Gaming phone के साथ Honor ने अपने कस्टमर को साल के शुरू में बड़ा ऑफर दे रहा है. जिसमें यह फ़ोन इंडिया में केवल Rs. 28,990 (Expected Price) में मिलने वाला है।

Honor X9B release date in India

जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन लोगो के बजट में लांच होता है. तो उसके लिए यूजर को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है. ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है, होनर X9B 5G कस्टमर्स के लिए। चुकी यह होनर X9B स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट में उपलब्ध है, उसके हिसाब से इस मोबाइल फोन के प्राइस और स्पेसिफकेशन्स का आईडिया मिल गया है. इस मोबाइल फ़ोन के लांच को लेकर कई सारे न्यूज़ पोर्टल्स पर जानकारी साझा किया गया है, कि 2024 साल के शुरू मे Feb 15, 2024 (Expected) को लौंच कर दिया जायेगा। 

Leave a comment

Exit mobile version