Asus ROG Phone 8 Pro launch date को लेकर काफी खबरे सामने आ रही है, माना जा रहा है, यह मोबाइल फोन साल के सुरु मे लाँच होने वाला एक पॉवर फुल स्मार्ट फोन है। ऐसे मे कस्टमर्स जानने को बेताब है Asus ROG Phone 8 Pro specifications और Asus ROG Phone 8 Pro Price in India के बारे में. मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सारे फीचर लीक हो गए है, जैसे इसमें 50MP+ Camera, 5500mah बैटरी मिलेगा। ऐसे कई और फीचर है, जो यहां पर दिए गए हैं.
Asus ROG Phone 8 Pro Specifications
Android 14 के साथ लांच होने वाले इस Smartphone Asus ROG Phone 8 Pro में कई सारी खूबिया है. ऐसे में अगर आप साल के शुरू में कोई फ़ोन खरीदने का सोच रहे है, तो एक बार Asus ROG Phone 8 Pro specifications और Price जरूर देखे। क्योकि न केवल इसमें 50MP+ कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहे है. जो निचे टेबल में दिए है.
Asus ROG Phone 8 Pro के इस बेहतरीन Smartphone में 6.78 inc का Display स्क्रीन दिया गया है और इसका screen Resolution 1080 x 2448 पिक्सल के क़रीब का है और इस Smartphone की ppi density ~395 है और वीवो का यह Smartphone 165 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Asus ROG Phone 8 Pro Camera
Asus ROG Phone 8 Pro में 50MP + 32MP + 13MP सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है. जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 32 mp का लेंस दिया है. इसके साथ HDR10+ का एक बहतरीन displye मिलता है।
Asus ROG Phone 8 Pro Processor
बिना Processor के किसी भी फोन को चलाना बहुत ही कठिन हो जाता है, क्यो कि किसी भी मोबाइल के लिए उसका प्रोसेसर ही उसकी जान होता है क्योकि प्रोसेसर के बिना फोन को सही से चलाना और अपने पसंदीदा Games खेलना बहुत ही कठिन हो जाता है। इस लिए कंपनी ने Asus ROG Phone 8 Pro मे Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) का एक तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।
Asus ROG Phone 8 Pro Ram & Storage
Samsung Galaxy S24 मोबाइल फ़ोन को बेहतर चलाने और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है. ऐसे में Samsung ने कस्टमर्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 24GB RAM तक काexternal storage दिया है.
Asus ROG Phone 8 Pro battery & Charger
किसी भी मोबाइल फ़ोन के लिए एक पावरफुल बैटरी और चार्जर का होना बहुत जरुरी है. तभी उस फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. Samsung Galaxy S24 Plus में इस बात का ध्यान रखा गया है. कि कस्टमर्स को इसमें 5500mAh battery और 65W Charger मिलता है.
2024 साल के शुरू में एक ऐसा फ़ोन लांच हो रहा है, जिसमे 50MP+ कैमरा, 5500mAh battery और साथ में 165Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट है, जो की इसको एक बहतरीन फोन बनाता है. पावरफुल कैमरा और गेमिंग फ़ोन के साथ Asus ने अपने कस्टमर को साल के शुरू में बड़ा ऑफर दे रहा है. यह फ़ोन इंडिया में केवल ₹89,990 में लांच होने वाला है.
Asus ROG Phone 8 Pro launch date in India
जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन लोगो के बजट में लांच होता है. तो उसके लिए यूजर को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है. ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है, Asus ROG Phone 8 Pro कस्टमर्स के लिए क्योकि कंपनी से स्पेसिफिकेशंस तो लीक हो गया है. लेकिन यह भारत के मार्किट में कब लांच होगा, इसका कोई सटीक जानकारी नहीं मिला है. चुकी यह Asus ROG Phone 8 Pro स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट में उपलब्ध है, उसके हिसाब से इस मोबाइल फोन के प्राइस और स्पेसिफकेशन्स का आईडिया मिल गया है. इस मोबाइल फ़ोन के लांच को लेकर कई सारे न्यूज़ पोर्टल्स पर जानकारी साझा किया गया है, कि साल के शुरू मे 2024, January 09 मे लांच होगा।