अपने मोबाइल मे पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

इस लेख में हम यह जानेंगे की अगर आप किसी कारण से पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें जानना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा मदतगार साबित हो सकता है। 

दोस्तों अक्सर व्हाट्सएप के नए नए अपडेट आते रहते हैं, और उन्ही अपडटे के कारण इनका वर्शन भी बदलता रहता है। नए अपडेट में कई ऐसे फीचर्स मौजूद होते है, जिसे पुराना मोबाइल सपोर्ट नहीं कर पाता इसके साथ ही बहुत से लोगो को या नए अपडेट ख़ास पसंद भी नहीं आते हैं, जिसके कारण वे पुराना वर्शन वाला व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करना चाहते है। लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं मालूम कि पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें। अगर आपने अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर दिया तो, आप पिछले वर्शन पर वापस नहीं जा पाएंगे क्योंकि प्ले स्टोर में पुराने वर्शन को डाउनलोड करने का विकल्प ही नही दिया होता है।

अगर आपको किसी भी कारण से अपने उस पुराने वर्शन वाले व्हाट्सएप को फिर से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप WhatsApp का एपीके फ़ाइल डाउनलोड करके ऐसा आसानी से कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पुराने WhatsApp को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

चलिये हम विस्तार से जानते हैं, कि पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें ।

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए, आपको एक एपीके फ़ाइल डाउनलोड करनी होगी। एपीके फ़ाइल एक Android ऐप का पैकेज फ़ाइल है जिसे Google Play स्टोर के अलावा किसी अन्य स्रोत से डाउनलोड किया जा सकता है। 

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए, आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं: 

  • 1. पुराना व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन के अंदर गूगल ऐप को खोलें. कुछ लोकप्रिय एपीके डाउनलोड साइटों में APKMirror, APKPure और Aptoide मुख्य रूप से शामिल हैं।
  • 2. उसके बाद सर्च बार में ApkMirror लिख कर सर्च करें.
  • 3. सबसे पहला ApkMirror के वेबसाइट पर क्लिक करे, 
  • 4. उसके बाद आप ApkMirror के वेबसाइट के अंदर सर्च के ऑप्शन पर टैप करें.
  • 5. फिर उसमे व्हाट्सएप लिखकर सर्च करें.
  • 6. इसके बाद आप सभी के सामने व्हाट्सएप का ढेर सारा पुराना वर्शन देखने को मिल जाएंगे. साथ ही वो ह्वाट्सऐप कितना पुराना है, उसके बग़ल में आपको तारीख़ भी देखने को मिलेगा.
  • 7 अब व्हाट्सएप का जो भी वर्शन आपको डाउनलोड करना है उसके बगल में आपको एक डाउनलोड बटन का आइकॉन दिखेगा उस आइकॉन के ऊपर क्लिक करे। 
  • 8. क्लिक करने के बाद आप इस व्हाट्सएप को अपने फोन के अंदर आसानी से डाउनलोड कर इंस्टाल भी कर सकते हैं.

आशा करते हैं, कि आप सभी इस पोस्ट के माध्यम से पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें सीख चुके होंगे, और कैसे आप उसे अपने फोन के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं.

नया WhatsApp डिलीट करने से पहले करें ये काम.

आप सभी ध्यान रखिएगा कि, जो आप सभी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं. उस व्हाट्सएप के अंदर जो भी आपके मैसेज, फोटो, चैट वीडियो अन्न जो कुछ भी है. वो सब कुछ WhatsApp अनइनस्टॉल ( या डिलीट ) करने के बाद सब खतम हो जाएगा, तो अगर आप अपने मैसेज, फोटो, चैट वीडियो को हमेशा के लिए बचा के रखना चाहते हैं ताकि वह कभी भी डिलीट ना हो,तो कभी भी अपने व्हाट्सएप को अनइनस्टॉल ( या डिलीट ) करने से पहले उस चैट्स का बैकअप जरूर ले ले, तो आइए जानते हैं की WhatsApp Chats का बैकअप कैसे ले सकते हैं। 

व्हाट्सएप का बैकअप कैसे ले

  • 1. सबसे पहला काम WhatsApp chats का बैकअप लेने के लिए सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को खोलें.
  • 2. ऊपर कोने में तीन डॉट का ऑप्शन दिख रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करें.
  • 3. उसमे नीचे आकर चैट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • 4. फिर Chats Backup के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • 5. फिर आपको Google Account के ऊपर टैप करके अपना ई-मेल आईडी को सेलेक्ट करना है.
  • 6. और जो भी परमिशन मांगेगा उसे आपको Allow कर देना है.
  • 7. उसके बाद आपको Back up to Google Drive की जगह पर Daily सेलेक्ट कर लेना है.
  • 8. और फिर ऊपर में Back Up का ऑप्शन पर टैप करे. इतना करते ही अब आपका आसानी से ह्वाट्सऐप चैट्स का बैकअप होना शुरू हो जाएगा.

उम्मीद करते हैं कि आप सभी सीख चुके होंगे की ह्वाट्सऐप का बैकअप कैसे करते हैं

पुराने व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करे?

पुराने व्हाट्सएप को अपडेट करना बहुत आसान है बस कुछ ही आसान स्टेप फॉलो करना पड़ता है, और आपका व्हाट्सएप अपडेट हो जायेगा। 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल ke प्लेस्टोर में जाना है, और सर्च बॉक्स में जाके WhatsApp टाइप करना है।
  • उसके बाद आप के सामने व्हाट्सएप आएगा उस पर क्लिक करे, और फिर Uninstall और Update दोनों बटन शो होगा। और फिर Update पर क्लिक करना है। आप का WhatsApp  Update हो जाए गौ।

व्हाट्सएप नहीं खुल रहा है क्या करें?

  • चेक करें कि आपके फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन ठीक से काम कर रहा है या नहीं
  • कहीं बैकग्राउंड डेटा पर कोई रोक तो नहीं लगी हुई है
  • अपना फ़ोन रीस्टार्ट करें या उसे ऑफ़ करके ऑन करें.
  • अगर फिर भी नही खुल रहा हो तो एक बार प्लेस्टोर मे जा कर अपने WhatsApp ka update चेक कर ले, अगर उपडटेड आया हो तो अपने WhatsApp को उपडटेड कर ले।

क्या मैं प्ले स्टोर के बिना व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकता हूं?

हाँ, मैं प्ले स्टोर के बिना भी आसानी से व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकता हैं।

व्हाट्सएप डाउनलोड करने के कितने तरीके हैं?

  1. Google Play स्टोर से
  2. App Store से
  3. WhatsApp वेब से

एक फोन में 2 व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपको एक ही फोन में दो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा: 

  • सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग्स में जाएं और App Clone या Dual Apps खोजें। 
  • फिर App Clone या Dual Apps पर क्लिक करें। 
  • WhatsApp ऑपशन को चुनें। 
  • WhatsApp को क्लोन मे बदलने ke लिए Clone पर क्लिक करें।
  • उसके बाद WhatsApp क्लोन इंस्टॉल होने के बाद, Open पर क्लिक करें।
  • उस WhatsApp क्लोन में, अपना दूसरा मोबाइल नंबर को दर्ज करें और Next पर क्लिक करें। 
  • उस WhatsApp क्लोन में, अपना दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज करें।

यह जरूर ध्यान दे… 

कुछ मोबाइल फोन ऐसे भी होते हैं,जिसमे App Clone या Dual Apps का फीचर नहीं होता है। इस स्थिति में, आप किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग करके आसानी से दो व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन यह भी ध्यान दे कि उन सभी थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग करने से आपके फोन की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इसलिए, आप को केवल विश्वसनीय ऐप का ही उपयोग करना चाहिए।

अगर आप थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग करके दो व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते हैं तो, इन निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • अपने मोबाइल फोन के किसी भी ऐप स्टोर से YoWhatsApp, GBWhatsApp या WhatsApp Plus जैसे थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करें, और इंस्टाल करे। 
  • उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद, इसे खोलें। 
  • फिर WhatsApp क्लोन में, अपना वह दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। 
  • WhatsApp क्लोन में, अपना दूसरा मोबाइल नंबर सत्यापित करने के बाद आपका दूसरा WhatsApp भी आसानी से खुल जाए गा। 

एक बार जब आपका दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज हो जाता है, तो आप अपने मोबाइल फोन में दो व्हाट्सएप का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।

कौन सा व्हाट्सएप बढ़िया होता है?

कौन सा व्हाट्सएप बढ़िया है, इसका जवाब आपके आवश्यकताओं पर निर्भर करता है। यदि आप एक सुरक्षित और विश्वसनीय ऐप चाहते हैं जो इस समय के व्हाट्सएप के सभी कार्यों को आसानी से प्रदान करता है, तो इस समय का WhatsApp ही सबसे अच्छा विकल्प है। यह WhatsApp Google Play Store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और इसे नियमित रूप से समय-समय पर अपडेट किया जाता है।

और यदि आप ज्यादा सुविधाओं और ज्यादा विकल्पों की तलाश में हैं, तो आप एक mordan WhatsApp एप्लीकेशन का उपयोग आसानी से कर सकते हैं, जैसे कि….. 

FM WhatsApp या GB WhatsApp | इन एप्लीकेशन में इस समय के WhatsApp से अधिक सुविधाएं होती हैं, जैसे कि….. 

  1. अधिक कस्टमाइजेशन का विकल्प, जैसे कि WhatsApp थीम, स्टिकर, और इमोजी 
  2. अच्छे और गोपनीयता नियंत्रण 
  3. और भी कई सुविधाएँ, जैसे कि दोहरे चैट, अनलिमिटेड चैट बैकअप आदि। 

हालांकि, मॉडेड WhatsApp एप्लीकेशन अधिक जोखिम वाले होते हैं। ये एप्लीकेशन Google Play Store पर उपलब्ध नहीं होते हैं, इसलिए इन सभी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले उनके सभी स्रोत पर अधिक ध्यान देना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। साथ ही, मॉडेड व्हाट्सएप एप्लीकेशन को उस समय के व्हाट्सएप की तुलना में कम सुरक्षित माना जाता है।

व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए कौन सा ऐप चाहिए?

व्हाट्सएप एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं होती है। आप सीधे ही अपने स्मार्टफोन के ऐप स्टोर या प्लेस्टोर से व्हाट्सएप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपके की भी पास एंड्रॉइड स्मार्टफोन है, तो आप सीधे ही Google Play Store से व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपके पास iPhone है, तो आप App Store की सहायता से व्हाट्सएप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

भारत का व्हाट्सएप कौन सा है?

भारतीयों के लिए सरकार ने August 2020 को नया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Sandes लेकर आई है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सरकार ने नया Sandes ऐप को लॉन्च किया है, जो WhatsApp applaction का एक इंस्टेंट मैसेजिंग जरिया है। यह ऐप पूरी तरह से भारतीय है और फिलहाल सरकार द्वारा ट्रायल बेसिस पर काम कर रहा है।

व्हाट्सएप का पिता कौन है?

व्हाट्सएप एप्लीकेशन का पिता जन कौम (Jan Koum) है। उन्होंने 24 February, 2009 को व्हाट्सएप को लॉन्च किया था। इससे पहले वे याहू में कंप्यूटर प्रोग्रामर के रूप में काम किया करते थे। उन्होंने याहू की नौकरी 2007 में ही छोड़ दी थी।

क्या एक ही नंबर से दो व्हाट्सएप चला सकते हैं?

नही WhatsApp के नियम के अनुसार आप अपने मोबाइल फोन में एक ही नंबर से दो WhatsApp नही चला सकते। लेकिन कुछ थर्ड-पार्टी ऐप दिए गए हैं, जो आपको एक ही नंबर से दो व्हाट्सएप चलाने की अनुमति आसानी से देते हैं:

  • GBWhatsApp
  • WhatsApp Plus
  • OGWhatsApp

इन सभी ऐप्स को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने से पहले, आपको इनके सुरक्षा जोखिमों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी बहुत ही जरूरी है।

एक फोन में कितने व्हाट्सएप चल सकते हैं?

एक फोन में दो व्हाट्सएप आसानी से चल सकते हैं, बशर्ते कि आप के फोन में “Dual Apps” या “Dual Mode” फीचर हो। यह फीचर आमतौर पर सभी एंड्रॉइड फोन में देखने को मिलता है। हालांकि, कुछ मोबाइल फोन में यह फीचर अलग-अलग नाम से भी हो सकते है, जैसे कि “Parallel Apps” या “Clone Apps”।

1 thought on “अपने मोबाइल मे पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें”

Leave a comment

Exit mobile version